राजनांदगांव

कलेक्टर-एसपी ने अधिकारियों की ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक येदुल्ली अक्षय ने बुधवार को जिला कार्यालय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं योजना बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। चिटफंड कंपनी के निवेशकों को सूचित कर राशि वितरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही नशा की समस्या को जड़ से समाप्त करने, चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने, चौक-चौराहों पर शाम 6 बजे के आसपास पुलिस चेकिंग करने, छात्रावासों, शालाओं, महाविद्यालयों में सामुदायिक पुलिसिंग करने संबंधितों को निर्देशित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर भूपेन्द्र साहू, अनुविभागीय दंडाधिकारी मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, अनुविभागीय दंडाधिकारी मानपुर अमितनाथ योगी, अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी अर्जुन प्रसाद कुर्रे सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।