राजनांदगांव

एक अन्य मामले में भी एक पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। पानठेला का दरवाजा तोडक़र चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है, वहीं तीन पहिया मोपेड में रखे बैग में से 25 हजार रुपए तथा कागजात की चोरी करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार 12 अक्टूबर को प्रार्थी द्वारिका सिंह राजपूत ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका अंशदीप इलेक्ट्रॉनिक्स के पास पानठेला का दुकान है। 10 अक्टूबर की रात को पानठेला बंद कर घर चला गया। 11 अक्टूबर को देखा तो पानठेला का दरवाजा उखड़ा हुआ खुला था। पानठेला के अंदर रखे सामान कीमती 30 हजार रुपए एवं नगद 400 रुपए चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति भक्तराज ढीमर 22 साल एवं देवकुमार यदु 19 साल को पकडक़र पूछताछ किया, जिन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी भक्त राज एवं देव यदु के पेश करने पर पानठेला का सामान जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
इसी तरह एक अन्य मामले में प्रार्थी डोमन कुमार वर्मा निवासी आशा नगर ने 6 अक्टूबर को अपनी तीन पहिया मोपेड से बाजार टाईलस एवं घरेलू सामान लेने गया था, जो अपने बैग में 25 हजार रुपए नगद तथा मार्कशीट की फोटोकापी, सिंडीकेट बैंक का पासबुक तथा अन्य दस्तावेज रखा था, रास्ते में कमला कॉलेज के पास बारिश से बचने के लिए रूका था। मौके का फायदा उठाकर उसकी गाड़ी के बैग में रखे 25 हजार रुपए नगद तथा अन्य दस्तावेज को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध दर्ज किया गया। मुखबीर एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 25000 रुपए एवं रसीद बुक, आईडी कार्ड, मार्कशीट की छायाप्रति एवं एक काला पि_ू बैग को जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया।