राजनांदगांव

कोलारघाट में चलित थाना ग्रामीणों की समस्याएं जानीं
14-Oct-2022 2:53 PM
कोलारघाट में चलित थाना  ग्रामीणों की समस्याएं जानीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर।
कम्युनिटिंग पुलिसिंग के तहत चलित थाना एवं सिविक एक्शन का सफल आयोजन ग्राम कोलारघाट में किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति एवं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की उपस्थिति व मार्गदर्शन में 13 अक्टूबर को बोरतलाव थाना क्षेत्र के ग्राम कोलारघाट में बोरतलाव थाना स्टॉफ ने कम्युनिटिंग पुलिसिंग के तहत चलित थाना एवं सिविक एक्शन लगाकर सरपंच, पंच, सियान व महिलाओं की उपस्थिति में चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं ग्राम की समस्याओं की जानकारी ली। इसके अलावा ऑनलाइन फ्रॉड, मोबाईल फ्रॉड, बच्चों, महिलाओं की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। गांव के बुजुर्ग महिला, पुरूषों को कंबल व मच्छरदानी का वितरण किया गया।

युवा बालक-बालिकाओं को खेल सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच, शिक्षकगण, स्कूली बच्चों के अलावा ग्रामीणों तथा थाना प्रभारी ओमप्रकाश, प्र.आर. राजेश सिंह, रोहित पडोती, आरक्षक युगेन्द्र देशमुख, पेमिन कतलाम शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट