राजनांदगांव

प्रतिबंधित दवाई का विक्रय डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के बिना न किया जाए - पटले
14-Oct-2022 2:46 PM
प्रतिबंधित दवाई का विक्रय डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के बिना न किया जाए - पटले

पुलिस विभाग ने ली मेडिकल संचालकों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर।
नशा उन्मूलन अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने गत् दिनों मेडिकल दुकान संचालकों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के दिशा-निर्देश पर एएसपी लखन पटले ने गत् 12 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में मेडिकल संचालकों की आवश्यक बैठक आयोजित की। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल सहित शहर के सभी मेडिकल संचालक शामिल हुए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे पर लगाम लगाए जाने सभी थाना, चौकी को सख्त कार्रवाई किए जाने निर्देशित किया गया है एवं अबोध किशोरवय बच्चों द्वारा अगर कहीं पर भी नशे का सेवन करते पाया जाता है तो उस नशे के स्रोत एवं विक्रेता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने निर्देशित की गई है।

श्री पटले द्वारा समस्त मेडिकल संचालकों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि प्रतिबंधित टेबलेट, सिरप, इंजेक्शन और अन्य किसी भी दवाई का विक्रय डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के बिना न किया जाए। प्राय: देखने में आता है कि बच्चों द्वारा सुलेशन, आयोडेक्स, व्हाइटनर, बोनफिक्स, फेविकोल आदि को सूंघकर नशे के रूप मे आदि की दवाइयों को नशे के रूप में इस्तेमाल की जाती है। यह अत्यंत संवेदनशील एवं किशोरवय बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत नुकसानदायक है, जिस पर लगाम लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है।

प्रतिबंधित दवाओं, नशीले पदार्थों एवं स्वापक औषधियों का विक्रय अवैध रूप से करते पाया गया तो उस पर तत्काल कार्रवाई कर विधि सम्मत कार्रवाई करते न्यायालय प्रकरण तैयार की जाएगी। उक्त नशे से न सिर्फ उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, अपितु उनके सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक पहलुओं पर भी व्यापक दुष्प्रभाव पड़ता है और कई बार नशे के गिरफ्त में पड़ा हुआ व्यक्ति कई प्रकार के आपराधिक गातिविधियों में भी संलग्न हो जाता है।

अत: समस्त माता-पिता, अभिभावकों एवं संरक्षकों से राजनांदगांव पुलिस की अपील है कि बच्चों को नशे से दूर रखें और कहीं पर भी उनके द्वारा इस तरह के नशे का इस्तेमाल किया जाता है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। इस अवसर पर मेडिकल संचालक बहुतायत में उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट