राजनांदगांव

आयुक्त ने व्यापारियों की ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने राजस्व विभाग में यातायात नगर की प्रीमियम राशि जमा करने व्यापारियों की बैठक लेकर अतिशीघ्र राशि जमा करने की अपील की।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सभी व्यापारी आबंटित भूखंड की प्रीमियम राशि का भुगतान निगम कोष में जमा करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में अनेक बार नोटिस जारी किया गया है। वर्ष 2014 से 2017 तक तत्कालीन आयुक्तों के द्वारा भी नोटिस दिया गया था, किन्तु आज पर्यन्त तक प्रीमियम की राशि जमा नहीं की गयी। इस संबंध में परिवहन संघ के पदाधिकारी तथा जिला चयन समिति के प्रतिनिधि मंडल की बैठक में भी प्रीमियम राशि जमा करने के प्रस्ताव पर सहमति दी गयी थी, किन्तु आज दिनांक तक राशि जमा नहीं की गयी है।
उन्होंने कहा कि आप सभी आबंटित भूखंड का शत-प्रतिशत प्रीमियम राशि जमा किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आबंटित भूखंड को निरस्त करते जमा की गयी राशि राजसात कर लिया जाएगा। इस संबंध में कोई अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं भूखंडों की पुन: नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी। बैठक में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, प्र.राजस्व अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर सहित ट्रांसर्पोट व्यापारी उपस्थित थे।