राजनांदगांव
संंबंधित ठेकेदार को जारी होगा नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ बारिश में खराब सडक़ों का अतिशीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने अधूरे कार्य को पूर्ण करने पर निविदा निरस्त करने और समय-सीमा में कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने की बात कही है।
बैठक में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि वार्डों में चल रहे योजना या अन्य काम की प्रतिदिन मानिटरिंग करें एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराएं। कार्यादेश उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने व समय-सीमा में कार्य नहीं करने वाले संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करें। नोटिस उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने एवं अधूरे कार्य पूर्ण नहीं करने पर निविदा निरस्तीकरण की कार्रवाई करें। पूर्ण कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जाना सुनिश्चित करें, ताकि शासन से शेष राशि प्राप्त हो सके। उन्होंने पेयजल एवं विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दीपावली त्यौहार के पूर्व शहर के सभी विद्युत खंभो की लाईट मरम्मत करना सुनिश्चित करें, ताकि त्यौहार में अंधेरे की स्थिति उत्पन्न न हो।
शहर की खराब सडक़ों का करें मरम्मत
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सडक़ों के मरम्मत के संबंध में कहा कि इस वर्ष अत्याधिक बारिश के कारण शहर की अधिकांश सडक़ें खराब हो गयी है, जिसे अतिशीघ्र मरम्मत किया जाना है। इस संबंध मेें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी निर्देशित किया है कि बारिश में खराब सडक़ों का त्वरित मरम्मत करें। उन्होंने कहा कि सभी उप अभियंता अपने-अपने प्रभारित वार्डों की खराब सडक़ों का सर्वे कर अतिशीघ्र मरम्मत कराएं। निगम सीमांतर्गत अन्य विभाग द्वारा निर्मित खराब सडक़ों का मरम्मत करने संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से सूचित करें।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शहर की खराब सीमेंट कांक्रिटिंग रोड एवं डामरीकृत रोड मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाना है, ताकि शीघ्र स्वीकृति प्राप्त की जा सके। उन्होंने सडक़ मरम्मत कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी व प्रणय मेश्राम सहित उप अभियंतागण उपस्थित थे।


