राजनांदगांव
बकरकट्टा-साल्हेवारा में दर्जनभर टॉवर की तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। खैरागढ़ जिले के सालहेवारा और बकरकट्टा के अंदरूनी इलाकों में अगले कुछ महीनों में 5-जी कनेक्शन का जाल बिछने से लोगों को संचार क्रांति की सुविधा से जुडऩे का मौका मिलेगा। वनांचल में ताबड़तोड़ जियो कंपनी की 5-जी कनेक्शन बिछाई जा रही है।
साल्हेवारा से बकरकट्टा के रास्ते गातापार तक लाईन बिछाने का काम द्रुत गति से चल रहा है। बाहरी दुनिया से संपर्क करने के लिए यह इलाका हमेशा तकनीकी समस्याओं का सामना करता रहा है। आपसी बातचीत के लिए ग्रामीणों को मोबाईल नेटवर्क की तलाश में घर के बाहर पहाड़ और पेड़ों में चढऩे के लिए मजबूर होना पड़ता था। पिछले कुछ दिनों से लगभग 50-60 किमी की दूरी वाले इस इलाके में जियो कंपनी की ओर से कनेक्शन का काम किया जा रहा है।
साल्हेवारा और बकरकट्टा के रास्ते गातापार तक कई गांव में मोबाइल की पहुंच से दूर हैं। मोबाईलधारी बाशिंदे नेटवर्क की तलाश में ऊंचे पहाड़ों में चढ़ाई करने के लिए परेशान रहते हैं। जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगी। बताया जा रहा है कि करीब दर्जनभर टॉवर में कनेक्शन जुड़ते ही हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा व बातचीत का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
युवा पीढ़ी मोबाइल के जरिये ज्ञानवर्धक तालिम हासिल कर रही है। शहरी लोगों के लिए हर समस्या का हल मोबाइल से मिल रहा है। शिक्षाप्रद विषयों पर मोबाइल की कमी ग्रामीण युवाओं को आगे बढऩे में अड़चने पैदा कर रही है। बताया जा रहा है कि मलैदा, गातापार, कांशीबहरा, बकरकट्टा और साल्हेवारा में नेटवर्क को मजबूत करने के लिए टॉवर स्थापित किए गए हैं। इसके चलते लंबे समय से कनेक्शन की आवश्यकता को लेकर युवा आवाज उठा रहे थे। 5-जी की सुविधा मिलने से मोबाइल में तमाम तरह के वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर की जानकारी से इस क्षेत्र के लोग रूबरू होंगे। ऐसे में अंदरूनी इलाकों का पिछड़ापन भी दूर होगा। साथ ही विकास की रफ्तार बढ़ेगी।


