राजनांदगांव
भारतीय बॉस्केटबॉल टीम में मोनी का चयन
13-Oct-2022 12:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सांई स्पोर्टस की खिलाड़ी ने बढ़ाया मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्रेनिंग सेंटर (सांई) की खिलाड़ी मोनी अदला का भारतीय बॉस्कटेबाल टीम में चयन हुआ है। 13 से 16 अक्टूबर के मध्य मोनी मलेशिया में आयोजित अंडर-17 थ्री-बाई-थ्री एशिया कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। मोनी राजनांदगांव स्थित डीपीएस की छात्रा है और वर्तमान में खेलो इंडिया एकेडमी की प्रशिक्षु है। थ्री-बाई-थ्री टूर्नामेंट में मोनी के अलावा कोमलप्रीत कौर, अभिरामिका और चंछाना टीएस भी शामिल हैं। मोनी के चयन से खेल जगत में शहर का नाम गौरवान्वित हुआ है। खेल प्रशासक राजेश्वर राव समेत अन्य खेल अधिकारियों ने मोनी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


