राजनांदगांव

राजपूत क्षत्रिय समाज की बैठक आयोजित
12-Oct-2022 3:01 PM
राजपूत क्षत्रिय समाज की बैठक आयोजित

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर।
दीनदयाल उपाध्याय नगर चिखली थाना के पास स्थित महाराणा प्रताप भवन में राजपूत क्षत्रिय समाज उप समिति राजनांदगांव की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम  सचिव तेजकुमार सिंह ने महासभा के पत्र का वाचन किया। बैठक में समाज के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी का परिचय एवं सम्मान किया गया। इसी तरह एनसीसी छात्रा अदिति राजपूत का सम्मान किया गया।

बैठक में भवन की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया गया। आगामी कार्य योजना के तहत महासभा के निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान, सामुहिक विवाह का आयोजन, वरिष्ठ सदस्य शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, व्यापारियों तथा निजी क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक बंधुओं का परिचय एवं सम्मान तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं  पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित करने वरिष्ठजनों के सुझाव पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।

बैठक में घनश्याम सिंह चौहन, लोकेंद्र सिंह  भुवाल, तेज कुमार सिंह, नरोत्तम पवार, बांके सिंह,  सुरेंद्र, रमन सिंह, प्रदीप सिंह गुगेल, मिथलेश सिंह, अशोक सिंह, कामता सिंह, मुन्ना सिंह,  आदर्श सिंह,  सुरेंद्र सिंह,  युवा सचिव नीरज राजपूत, रामसेवक सिंह,  शत्रुहन सिंह, भूपेन्द्र सिंह,  केदार सिंह,  रघुनंदन सिंह, इन्द्रपाल सिंह,  संतोष चंदेल, सूरजप्रकाश पवार, नर्मदा सिंह,  शशि बघेल, उमेश चौहन, मनीष सिंह,  विक्रम सिंह, शैलेन्द्र सिंह,  वतन सिंह, टारजन सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट