राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर में जैन समाज द्वारा राष्ट्रीय संत जैन आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज का 76 वां अवतरण दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
दिगंबर जैन समाज के सचिव रविकांत जैन ने बताया कि आचार्य श्रीजी के 76वें अवतरण दिवस पर सुबह 7.30 बजे कीर्ति स्तंभ पर जैन धर्म की ध्वज पताका पद्मश्री पुरस्कृत डॉ. पुखराज बाफना, डॉ. एमके दिवाकर, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक झंझरी, चंद्रकांत जैन, सुशील छाबड़ा की अगुवाई में जैन समाज के साथ फहराई गई। तत्पश्चात मंदिर में जिनदेव पूजा उपरांत आचार्य छत्तीसी विधान एवं पूजा-आरती की गई। पूजा में बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। तत्पश्चात श्रमण सेवा संघ द्वारा सुबह 10.30 बजे से दिगंबर जैन धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित की गई।
श्रमण सेवा संघ के श्रेयांश यश जैन ने बताया कि आचार्यश्री के अवतरण दिवस पर करुणा दान रक्तदान को लेकर समाज के युवा वर्ग व महिला वर्ग में उत्साह का माहौल रहा। उन्होंने कहा कि समाज के अलावा भी रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस तरह 76 यूनिट रक्तदान इस आयोजन में किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा व पूर्व महापौर अजीत जैन ने रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया। वहीं शाम 7.30 बजे डोंगरगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक निखिल जैन ने जैन भजनों की प्रस्तुति दी।


