राजनांदगांव

बघेरा में गोदाम सह कार्यालय का भूमिपूजन
12-Oct-2022 2:25 PM
बघेरा में गोदाम सह कार्यालय का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर।
सेवा सहकारी समिति मर्यादित बघेरा पंजीयन क्र. 1120 में गोदाम सह कार्यालय निर्माण लागत 25.56 लाख का भूमिपूजन गत् दिनों किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल व अध्यक्षता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोवर्धन देशमुख, रतन यादव, मोहनीश धनकर, दुर्गेश द्विवेदी, रमेश पांडेय, हरीश देशमुख, ललित चांदतारे, हुबलाल देशमुख, राजेन्द्र यदु, गिरीश साह, दुर्जन देवांगन समेत ग्रामीणजन शामिल थे।  

भूमिपूजन विधायक श्री बघेल व बैंक अध्यक्ष श्री खान ने विधिवत किया। उन्होंने किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी और किसानों की समस्याएं सुनी। सरपंच ने किसानों के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की मांग रखी। इस पर श्री खान ने जल्द बैंक खोलने का आश्वासन दिया। सेवा सहकारी समिति ने जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।


अन्य पोस्ट