राजनांदगांव

चिटफंड कंपनियों के 24 हजार निवेशकों को पौने 16 करोड़ लौटाया
11-Oct-2022 2:06 PM
चिटफंड कंपनियों के 24 हजार निवेशकों को पौने 16 करोड़ लौटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार लगातार चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को निवेश की राशि लौटाई जा रही है।
कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में याल्स्को रियल स्टेट एंड एग्रो फर्मिंग लिमिटेड कंपनी की राजनांदगांव जिले में स्थित अचल सम्पत्तियों की कुर्की की गई है। युद्ध स्तर पर निवेशकों की राशि वापस करने जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है।

नीलामी से प्राप्त राशि को निवेशकों के खाते में जमा कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत याल्स्को रियल स्टेट एण्ड एग्रो फर्मिंग लिमिटेड कंपनी के कुल 16 हजार 796 निवेशकों के खाते में अभी तक 9 करोड़ 78 लाख रुपए निवेशकों के खाते में दो चरणों में जमा कराया जा चुका है। इसी तारतम्य में कंपनी के 16 हजार 796 निवेशकों को तृतीय चरण में भुगतान के लिए 95 लाख 14  हजार रुपए निवेशकों के खाते में सीधे अंतरण के लिए संबंधित बैंकों को चेक जारी किया गया है और दीपावली त्यौहार के पूर्व निवेशकों के खाते में राशि अंतरित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सीएल मारकण्डेय ने बताया कि चिटफंड कंपनी याल्स्को रियल स्टेट एण्ड एग्रो फर्मिंग लिमिटेड के 16 हजार 796 निवेशकों को अब तक 10 करोड़ 73 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। राजनांदगांव जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न चिटफण्ड कंपनियों जैसे- याल्स्को रियल स्टेट लिमिटेड, शुभ सांई देवकान लिमिटेड, एव्हीएम रियल स्टेट एण्ड एलाईड लिमिटेड, अनमोल इंडिया लिमिटेड, सहारा इंडिया आदि के 23 हजार 999 निवेशकों को कुल 15 करोड़ 86 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
 


अन्य पोस्ट