राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अक्टूबर। धमतरी जिले की भटकी हुई मानसिक रोगी महिला को बोरतलाव पुलिस ने परिजनों से मिलाया।
मिली जानकारी के अनुसार 7 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अंडी में एक विक्षिप्ति महिला भटकते हुए आ गई है। सूचना पश्चात थाना बोरतलाव पुलिस तत्काल संज्ञान लेते एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को अवगत कराते उनके मार्गदर्शन में ग्राम अंडी पहुंची।
प्राथमिक रूप से पूछताछ करने पर उक्त महिला कुछ बताने की स्थिति में नहीं थी, जिसे भोजन कराकर उसके घर, गांव एवं परिजनों के संबंध में पूछताछ में अपना नाम कांती साहू 55 साल ग्राम भखारा जिला धमतरी की रहने वाली बताई।
इस संबंध में धमतरी जिले के अर्जुनी थाना से संपर्क कर उसके परिजनों का पता लगाया। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश एवं स्टॉफ व महिला स्टॉफ के साथ अर्जुनी पहुंचकर तस्दी की और उक्त महिला के परिजन को सुपुर्दनामे में दिया गया।