राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अक्टूबर। ग्राम मन्होरा (साल्हे) में आदर्श सरस्वती उत्सव समिति द्वारा गत् दिनों एक दिवसीय जस झांकी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष कैलाश शर्मा, डोंगरगांव मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, भाजपा मंडल महामंत्री बोधन साहू, राजू गिरी गोस्वामी, दिलेश्वर मानिकपुरी, देवा साहू, देवीदास साहू, खोमराज साहू, टहल सिंह साहू, महेश साहू, गंगाराम साहू, ईश्वर साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गीता साहू ने मां सरस्वती की प्रतिमा में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि मां की साधना और प्रार्थना से अदभुत शक्ति मिलती है और उन्हीं शक्तियों से अंदर की छिपी बुराइयों को खत्म करने एवं आसुरी शक्तियों के सर्वनाश की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि गांव विकास अथवा किसी की भी समस्या हो उसे अपने तक लाने और उसे सुलझाने की बात कही और आयोजक समिति को शुभकामनाएं भी दी।