राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल के प्रति लोगों का बढ़ा रूझान- मेयर
09-Oct-2022 4:19 PM
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल के प्रति लोगों का बढ़ा रूझान- मेयर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अक्टूबर।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेडी दौड, भंवरा, 100 मीटर की दौड़ एवं लंबी कूद में वार्ड के बच्चों व महिला पुरूष ने बढ़-चढकर उत्साह से भाग लिया और नगरीय निकाय स्तर पर 6 अक्टूबर से ठा. प्योरलाल सिंह स्कूल मैदान में आयोजित 3 दिवसीय छत्तीसगढिय़ा खेल में वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व खिलाडियों ने खेल का प्रदर्शन किया। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल के 3 दिवसीय आयेाजन में महापौर हेमा देशमुख सहित पार्षदों, नामांकित पार्षदों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओ एवं अधिकारियों व कर्मचारियों ने तीनों दिन उपस्थिति देकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया और छत्तीसगढिय़ा खेल खेलकर अपने बचपन की याद ताजा किया।

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों में रूझान बढ़ाने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 आयोजित करने का निर्णय लिया, उसका अच्छा प्रतिसाद मिला। प्रथम चरण में नगरीय निकाय स्तर पर आयोजित खेल में वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व खिलाडिय़ों ने उत्साह से सभी खेलों में हिस्सा लेकर अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हरिनारायण पप्पू धकेता, संचिन अग्रहरि,  दीपांकर खोब्रागढ़े, कमलेश सिमनकर, सतीश मसीह, भागचंद साहू, दुलारी साहू, गणेश पवार, राजेश गुप्ता चंपू, सिद्धार्थ डोंगरे,  अमीन हुड्डा, शरद पटेल, संजय रजक, केवल साहू, प्रभात गुप्ता, प्रतिमा बंजारे,  सुदेश कुमार सिंह, यूके रामटेके,  रणविजय प्रताप सिंह, भूषण साव समेत अन्य लोग शामिल थे।

जोन स्तरीय खेल 15 से
महापौर ने कहा कि 15 अक्टूबर से जोन स्तरीय छत्तीसढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजित किया जाएगा। जिसमेें नगरीय निकाय स्तर पर चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन करेंगे। 


अन्य पोस्ट