राजनांदगांव

राम के चरित्र का अनुसरण हम सभी को करना चाहिए - कुलबीर
09-Oct-2022 3:44 PM
राम के चरित्र का अनुसरण हम सभी को करना चाहिए - कुलबीर

राजनांदगांव, 9 अक्टूबर। ग्राम उसरीबोड में रामलीला समिति द्वारा दशहरा उत्सव उत्साह के साथ भक्तिमय माहौल में मनाया गया। दशहरा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत श्री छाबड़ा ने श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान की पूजा-अर्चना कर की।

शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक, अंधकार से प्रकाश की जीत, असत्य पर सत्य की जीत, अधर्म पर धर्म की जीत का महापर्व है। रामचरित मानस में बताया गया कि इसमें संपूर्ण महाकाव्य समाहित है। हमें मर्यादा पुरूषोतम श्रीरामचंद्र के चरित्र का अनुसरण करना चाहिए और हम सबको अपने मन में बसे रावण को मार देना चाहिए। तत्पश्चात बालरूपी श्रीरामचंद्र, लक्ष्मण व हनुमान लला द्वारा रावण के पुतले का दहन किया।  मौजूद लोगों ने श्रीरामचंद्र के जयघोष के नारे लगाए।
 इस दौरान योगेन्द्र दास वैष्णव, रोहित चंद्राकर, कुंदन चंद्राकर, बुधराम साहू, कौशल साहू, महेन्द्र साहू, डिलेश साहू, पप्पु साहू, चोवाराम साहू, हुमन साहू सहित समिति के पदाधिकारी व ग्रामीणजन शामिल थे।


अन्य पोस्ट