राजनांदगांव

नेशनल गेम्स में जगदीश ने जीता सिल्वर
09-Oct-2022 3:12 PM
नेशनल गेम्स में जगदीश ने जीता सिल्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अक्टूबर।
गांधी नगर (गुजरात) में 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चली सीनियर नेशनल गेम्स महिला-पुरूष भारोत्तोलन (वेटलिप्टिंग) में छग राजनांदगांव जय भवानी व्यायाम शाला व आर्मी कैम्प पुणे में अभ्यासरत जगदीश विश्वकर्मा 96 किग्रा वर्ग समूह में 144 किग्रा स्नैच व 187 किग्रा क्लीन जर्क कुल वजन 331 किग्रा उठाकर सिल्वर मेडल पर अपना नाम दर्ज किया।

जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमीत आजमानी ने बताया कि जगदीश विश्वकर्मा शुरू से मेहनती एवं होनहार खिलाड़ी है। वह राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में कई मेडल लाए हैं और जिला राज्य व देश का मान बढ़ाया। उक्त जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।
 


अन्य पोस्ट