राजनांदगांव

रानी दुर्गावती ने सशक्तिकरण का दिया संदेश - छन्नी
08-Oct-2022 2:56 PM
रानी दुर्गावती ने सशक्तिकरण का दिया संदेश - छन्नी

बूचाटोला में प्रतिमा का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अक्टूबर।
खुज्जी विधानसभा के ग्राम बूचाटोला में ग्रामीणों एवं आदिवासी समाज द्वारा महारानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी शामिल हुए। इसके अलावा खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू उपस्थित थी। अतिथि के रूप में नरेंद्र सिंह नेताम, ललिता कंवर, कुमार कोरेटी, नेहरूलाल साहू, दिनेश कोरेटी, बाबूराव हिडक़ो, दरोगा नेताम मौजूद रहे।

इस अवसर पर खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक एकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महारानी दुर्गावती का जीवन एक प्रेरणा है। विशेषकर महिलाओं के लिए कि उनके भीतर कितना सामथर््य समाहित है। उन्होंने कहा कि शताब्दियों पूर्व आदिवासी समाज को महिला सशक्तीकरण का संदेश रानी दुर्गावती ने दिया था। हमारी बेटियां उंची उड़ान भरे इसके लिए शिक्षा पर जोर दिया जाना जरूरी है। साथ ही सामाजिक एकता और जागरुकता भी काफी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर जय लिंगो आदिवासी मांदर नृत्य आंको (खोभा) व जय सेवा रीलो मांदर नृत्य दल पंडरापानी (जोब) के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान दिलीप कोरेटी, महाजन कोमरे, भागवतराम पुरामे, अम्बिका सलामे,  पवनबाई ध्रुवे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट