राजनांदगांव

मितानिनों सहित स्वच्छता दीदीयों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। खुज्जी क्षेत्र के नगर पंचायत छुरिया में विकासखंड स्तरीय मातृ शक्ति सम्मान समारोह में खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने 600 मितानिनों सहित नगर पंचायत में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शासकीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि महिलाएं शामिल थी।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने योगदान की सराहना करते कहा कि कोरोनाकाल और दूसरी विपरीत परिस्थितियों में आपके कंधे पर आए जिम्मेदारियों को आपने बखूबी निभाया और निभा रही है। यह महिला सशक्तिकरण का उदाहरण तो है ही। इसमें मातृ शक्ति का भी भाव है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी मोबाईल के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान विधायक ने 600 मितानिनों और स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व विधायक छन्नी साहू के हस्ताक्षर वाले प्रशस्ति पत्र के साथ साड़ी भेंटकर विधायक श्रीमती साहू ने मातृशक्तियों का सम्मान करते आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में कांति भंडारी, चंद्रिका वर्मा, अंजली धावड़े, सरला गुप्ता, पुष्पा सिन्हा, हेमलता बंजारे, भुनेश्वरी साहू, प्रतिमा साहू, अनुरिमा टोप्पो, रितेश जैन, नेहरू साहू, राहुल तिवारी, शकील कुरैशी, प्रेमलाल साहू, आशा साहू, सुशीला अग्रवाल, देवेश्वरी भुआर्य, वंदना उइके, टीना साहू, चंपा बाघमारे, दीपा साहू, मंजूलता तुमरेकी, कामती साहू, सावित्री साहू, अंजू साहू, देवकीबाई, बिजमा उईके, शांति पडौटी, अर्चना यादव, मधु हुमने, सोहद्र साहू, संतोषी कंवर, गिरजा मांडले, बेदबाई, मानतीबाई सहित अन्य उपस्थित थे।