राजनांदगांव

शरद पूर्णिमा पर कल भगवान का दुग्धाभिषेक
08-Oct-2022 2:53 PM
शरद पूर्णिमा पर कल भगवान का दुग्धाभिषेक

राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। श्री सत्यनारायण मंदिर में कल 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के नाथाभाई रायचा, रामावतार जोशी, राजेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश भूतड़ा, संतोष सिंघल, अतुल रायचा, नीतीश अग्रवाल के अनुसार मंदिर में शरद पूर्णिमा अवसर पर सुबह 9 से 10 बजे तक श्री सत्यनारायण भगवान एवं राधाकृष्ण भगवान का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। शरद पूर्णिमा की रात्रि 8.30 बजे से सुप्रसिद्ध भजन मंडली बाबा सेवक मंडल के आकाश शर्मा एवं साथियों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। मध्य रात्रि में भगवान की आरती एवं अखंडब्रम्हांड नायक भगवान राधा कृष्ण के महारास के अमृतयुक्त खीर का प्रसाद भक्तों को प्राप्त होगा।
 


अन्य पोस्ट