राजनांदगांव

कलेक्टर-एसपी ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह
08-Oct-2022 2:53 PM
कलेक्टर-एसपी ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह

राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर शुक्रवार को ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने रस्साकसी खेल में भाग लेकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में जिले के लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ी पारंपरिक कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी, रस्साकसी, गेड़ी जैसे लोकप्रिय खेल में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सहित सभी वर्ग के नागरिक बढ़-चढक़र उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं।


अन्य पोस्ट