राजनांदगांव

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों ने उत्साह से लिया हिस्सा
08-Oct-2022 2:52 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों ने उत्साह से लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन करने शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा 6 अक्टूबर से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में किया जा रहा है।

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में प्रथम दिवस वार्ड नं. 1 से 18 तक के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व खिलाडियों ने खेल का प्रदर्शन किया। 7 अक्टूबर को द्वितीय दिवस वार्ड नं. 19 से 35 तक के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व खिलाडिय़ों ने गेडी, गिल्ली डंडा, बाटी, भौरा, फुगड़ी, लंबी कूद व दौड़ खेलों में उत्साह से भाग लिया। खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने महापौर हेमा सुदेश देशमुख, जिलाधीश डी. सिंह, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता सहित संबंधित वार्ड के पार्षद मैदान में उपस्थित रहे। साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने टीम बनाकर रस्साकसी खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें एक तरफ महापौर व पार्षदों की टीम तथा दूसरी तरफ जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक व निगम आयुक्त सहित अधिकारियों की टीम ने रस्साकसी किया। इसके अलावा महापौर श्रीमती देशमुख, जिलाधीश श्री सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर एवं आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने गिल्ली डंडा, भौरा चलाकर लुप्त उठाया।

ओलंपिक खेल के दूसरे दिन वार्ड नं. 19 से 35 के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व खिलाडिय़ों ने सभी खेलों में उत्साह से भाग लिया। जिसमें 100 मीटर दौड महिला वर्ग में 18 वर्ष से अधिक में वार्ड नं. 20 की दिव्या वैष्णव प्रथम, सकुन खरे द्वि़तीय व जानकी ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। 40 वर्ष से अधिक में प्रथम भवानी कुर्म, द्वितीय सरस्वती यादव व तृतीय रेणुका दास रही। 100 मीटर दौड़ 0 से 18 वर्ष पुरूष में हर्ष टेमरे प्रथम, चंद्रकुमार देवांगन द्वितीय व कोमल साहू तृतीय स्थान पर रहे। 18 वर्ष से अधिक पुरूष वर्ग में भरत सिन्हा प्रथम, ठकेश प्रसाद दुबे द्वि़तीय व रोशन देवांगन तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार फुगड़ी में महिला वर्ग 18 वर्ष से अधिक में सकुनबाई प्रथम, हामिन वर्मा द्वितीय व सावित्रीबाई तृतीय स्थान पर रही एवं 40 वर्ष के अधिक में सरस्वती यादव प्रथम, ममता मेश्राम द्वितीय व देवकी यादव तृतीय स्थान पर रही। गिल्ली डंडा में 18 वर्ष से अधिक में चुनिया ठाकुर एवं साथी प्रथम, आयुषी एवं साथी द्वितीय व भूमिका ठाकुर साथी तृतीय स्थान पर रहे। गेडी दौड़ महिला में 18 वर्ष से अधिक में पुष्पा वर्मा प्रथम, व पूजा जंघेल द्वितीय स्थान पर रही।

गेडी दौड पुरूष में 18 वर्ष से अधिक में संदीप साहू प्रथम व बसंत साहू द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  लंगडी दौड महिला वर्ग में 18 वर्ष से अधिक में देवकी यादव व प्रतिमा बंजारे प्रथम तथा रीना पटेल व चुनिया साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 40 वर्ष से अधिक में रूबिना एवं रेणुका प्रथम स्थान पर रही। लंगड़ी दौड़ पुरूष वर्ग में 0 से 18 वर्ष में उमेश्वर यादव प्रथम, तुलेश्वर द्वितीय व चंद्रकुमार देवांगन व लक्की देवांगन तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 18 वर्ष से अधिक में कोमल व रमन प्रथम रहे एवं मोहन दुबे व ठकेश दुबे द्वि़तीय रहे। इसी प्रकार लंबीकूद में 18 वर्ष से कम में चन्द्रकुमार प्रथम, लक्की यादव द्वितीय, साहिल चतुर्वेदी तृतीय रहे। 18 वर्ष से अधिक में ठकेश प्रसाद प्रथम, करण साहू द्वितीय व कोमल साहू तृतीय स्थान प्राप्त की तथा 40 वर्ष से अधिक में संतोष कराडे प्रथम व सूर्यकांत मेश्राम द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा रस्साकसी एवं अन्य खेलो में भी महिला व पुरूष वर्ग ने प्रदर्शन किया।


अन्य पोस्ट