राजनांदगांव

गोटाटोला-वासड़ी क्षेत्र के 95 गांव को मिलेगा लाभ
08-Oct-2022 2:41 PM
गोटाटोला-वासड़ी क्षेत्र के 95 गांव को मिलेगा लाभ

दो नवीन विद्युत वितरण केंद्र होंगे स्थापित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 8 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्युत व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा दूरस्थ क्षेत्र के लोगों की सुविधा में वृद्धि करने के लिए प्रदेशभर में 88 नवीन विद्युत वितरण केंद्र और दो उप संभाग सृजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में वितरण केन्द्र खुल जाने से बिजली संबंधी रख-रखाव में तेजी आएगी। साथ ही वनांचल के लोगों को बिजली से संबंधित कार्यों के लिए उनके नजदीक ही विद्युत कार्यालय स्थापित होंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों विशेषकर नए जिलों में वितरण केन्द्रों की स्थापना को प्रमुखता देने के भी निर्देश दिए हैं।

इसी के तहत मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के वासडी एवं गोटाटोला में भी नवीन विद्युत वितरण केंद्र की स्वीकृति हुआ है। वासडी क्षेत्र में जहां लगभग 46 गांव के लोग सब स्टेशन से लाभान्वित होंगे। वहीं गोटाटोला क्षेत्र में लगभग 49 ग्राम के ग्रामीण विद्युत सबस्टेशन से लाभान्वित होंगे। दोनों विद्युत वितरण केंद्र में कनिष्ठ अभियंता विद्युत के साथ-साथ सम्पूर्ण स्टाफ  सेवा देंगे। मोहला-मानपुर के दो महत्वपूर्ण क्षेत्र में नवीन वितरण केंद्र खुलने से ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में खुशी का माहौल है। सभी ने एक स्वर में संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी का धन्यवाद ज्ञापित किया। धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में संजय जैन, राजेंद्र जुरेशिया, अगणुराम कुमेटी, नोहरू कुमेटी, लगनूराम चंद्रवंशी, गमीता लोनहरे, अब्दुल खालिक, कपिल कोमरे, अजय राजपूत, दीपिका सिंह, कुमार कोरेटी, हीरामन विश्वकर्मा, राजेंद्र चक्रधारी, कमलेश नेताम, दिलीप सीगने, मीना मांझी, लता साव, नगीना साहू, हेमा साहू, गंगा साहू, संध्या बोरकर, सरस्वती ठाकुर, मनीष निर्मल, सुरजीत ठाकुर शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट