राजनांदगांव

राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 9 अक्टूबर को जिले की अंडर-19 क्रिकेट टीम के गठन के लिए दिग्विजय स्टेडियम राजनंादगांव में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया है।
चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। अंडर-19 वर्ष 2022-23 के लिए कट ऑफडेट एक सितंबर 2004 रहेगी। उक्त चयन प्रक्रिया में वे ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। जिनका पूर्व में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिन खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, वे आवश्यक दस्तावेज पिछले 6 वर्षों की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सभी की मूल प्रति पासपोर्ट साइज फोटो कल 9 अक्टूबर से पहले दिग्विजय स्टेडियम में सुबह 9.30 से 1 बजे, शाम य 4 से 6 बजे के बीच उपस्थित होकर जमा करवा सकते हैं। खिलाडिय़ों का चयन व रजिस्ट्रेशन जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नियुक्त चयनकर्ता द्वारा किया जाएगा।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनादगांव के सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि उक्त चयन प्रक्रिया से खिलाडिय़ों का चयन कर प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। शिविर में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन कर जिले की अंडर-19 क्रिकेट टीम का गठन किया जाएगा, जो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकॉल के निर्देशों का पालन कर स्वयं की क्रिकेट किट के साथ उपस्थित लेकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।