राजनांदगांव

शरद पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु को मिलेगा प्रसाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। तीन साल बाद पाताल भैरवी मंदिर में शरद पूर्णिमा के खास मौके पर श्रद्धालुओं को जड़ीबूटी युक्त खीर प्रसाद के तौर पर वितरित की जाएगी। प्रसाद बांटने के लिए मंदिर समिति ने तैयारी कर ली है। कोरोनाकाल के चलते बीते तीन साल तक दवायुक्त खीर का वितरण पर रोक स्थगित थी। वहीं लोक कलाकार शरद पूर्णिमा की रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।
जड़ीबूटी मिश्रित खीर का सेवन करने के लिए लोगों को इस मौके का इंतजार रहता है। मंदिर प्रबंधन की ओर से आधी रात के बाद खीर का वितरण किया जाता है। प्रसादी के रूप में मिलने वाले खीर खाने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं। बताया गया कि मंदिर में बीते 23 साल से शरद पूर्णिमा के अवसर पर औषधीययुक्त खीर प्रसादी का वितरण किया रहा है। बीते तीन साल कोरोना संक्रमण के चलते इस पर ब्रेक लगा हुआ था। कल 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा।
मां पाताल भैरवी मंदिर समिति के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा जनकल्याण के तहत बीते 23 साल से दुर्लभ जड़ी बूटियां एकत्रित कर पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जड़ीबूटी युक्त खीर प्रसादी तैयार कर श्वांस, दमा व अस्थमा पीडि़तों को ब्रम्हमूर्त में वितरित की जाती है। इस साल भी संस्था द्वारा लगभग 30 हजार से भी अधिक लोगों के लिए खीर प्रसाद तैयार किया जा रहा है, जिसे शरद पूर्णिमा की रात्रि चंद्रकला से प्राप्त होने वाली अमृतरूपी प्रसाद तैयार कर श्रद्धालुओं को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। वहीं पीडि़तों का पंजीयन भी कराया जा रहा है। ऐसे मरीजों को प्रसादी ग्रहण करने के 6 घंटा पूर्व व पश्चात न सोने की अपील की गई है।
सचिव श्री शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा इस वर्ष कचांदुर गुंडरदेही के तुलसी के पूजा छत्तीसगढ़ नाचा पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इससे रात में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का मनोरंजन भी होगा। आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व निगम से भी सहयोग मांगा गया है।