राजनांदगांव

मिशन मैनेजर ने योजनाओं व कार्यक्रमों का किया निरीक्षण
02-Oct-2022 3:20 PM
मिशन मैनेजर ने योजनाओं व कार्यक्रमों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर।
आत्मनिर्भर महिला किसान पखवाड़़ा के तहत वनांचल क्षेत्र मानपुर के भर्रीटोला संकुल में एनआरएलएम के नेशनल मिशन मैंनेजर बजरंग पटनायक द्वारा भ्रमण किया गया। उन्होंने भ्रमण के दौरान एनआरएलएम अंतर्गत संचालित एनआरईटीपी परियोजना के तहत विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। नेशनल मिशन मैनेजर द्वारा मॉडल संकुल संगठन के महिला सदस्यों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में तिरंगा संकुल संगठन की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा सदस्यों के साथ चर्चा की गयी।

संकुल संगठन की अध्यक्ष रश्मि सिंह एवं सचिव जंत्री बाई द्वारा संकुल में संचालित एनआरएलएम योजना की आजिविका परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। एनआरईटीपी परियोजना के तहत इंटीग्रेटर फार्मिग कलस्टर परियोजना, उत्पादक समूह जैविक-कृषि, मॉडल सीएलएफ का विजन डाक्युमेंटस तथा मुर्गीपालन, बकरी पालन की गतिविधि का पीपीटी के माध्यम से प्रेजेटेंशन दिया गया तथा बजरंग पटनायक द्वारा संकुल में उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं से आजीविका गतिविधियों की आय व्यय की विस्तृत जानकारी ली गयी तथा आय वृद्धि हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

साथ ही फिल्ड विजिट कर आजीविका सुविधा केन्द्र जहां पर चूजा प्रबंधन कर हितग्राहियों को दिया जाना है, मुर्गी दाना निर्माण ईकाई वर्मी खाद निर्माण का निरीक्षण किया गया एवं आय -व्यय की जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान अखिलेश चौहान, राजीव सागर, उमेश कुमार तिवारी, डीडी मांडले, रामकुमार विश्वकर्मा, चंदन सिंह, पियुष साहू , जेम्स तिग्गा, हिमांशु कुमार, कुंदन साहू, जानकी साहू, सुशीला मंडावी, असवन्तीन मंडावी, प्रमिला खरे, नर्मदा आर्य, जंत्री नेताम, सतवन्तीन, सोमबाई, गुलचंद, चित्ररेखा, गीता उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट