राजनांदगांव
मवेशियों का टीकाकरण अभियान 2 अक्टूबर से
30-Sep-2022 4:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 30 सितंबर। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारी खुरहा- चपका (एफएमडी) संक्रमण से बचाने के लिए 2 अक्टूबर से पशुधन विकास विभाग राजनांदगांव द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। विषाणुजनित संक्रामक रोग खुरहा-चपका के कारण दुधारू पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता कम हो जाती है तथा भारवाहक पशुओं की कार्यक्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस रोग के कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।
खुरहा चपका (एफएमडी) मुक्त भारत अभियान के तहत पशुधन विकास विभाग पशुओं में टीकाकरण किया जाएगा। जिले के सभी पशुपालकों से अपने पशुधन में टीकाकरण कराने की अपील की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे