राजनांदगांव

नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
28-Sep-2022 3:42 PM
नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर।
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।  
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री 25 सितंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
 एसपी प्रफुल्ल ठाकुर एवं एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देश पर लालबाग थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर साक्ष्य के आधार पर  अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पतातलाश के लिए टीम ग्राम उतई जिला दुर्ग रवाना किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी सैम कुमार जोसफ 20 वर्ष निवासी ग्राम उतई दुर्ग के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया तथा गठित टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाना एवं उसके साथ दुष्कर्म करना स्वीकार किया। अपहृता को परिजनों के सुपुर्द कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है व प्रकरण में धारा 366, 376, 376(2) ।ढ) भादविए 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया।
 


अन्य पोस्ट