राजनांदगांव

एमबीबीएस परीक्षा में डिकेन्द्र उत्तीर्ण
28-Sep-2022 2:13 PM
एमबीबीएस परीक्षा में डिकेन्द्र उत्तीर्ण

गंडई, 28 सितंबर। ग्राम बिरखा के प्रतिभावान छात्र डिकेन्द्र धुर्वे पिता जहुरसिंह धुर्वे ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से मेडिकल की पढ़ाई एमबीबीएस की अंतिम परीक्षा राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से उत्तीर्ण कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
ज्ञात हो कि डिकेन्द्र शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। प्राथमिक शिक्षा ग्राम बिरखा स्कूल में हुई। तत्पश्चात 6वीं से 10वीं तक शिशु मंदिर गंडई में अध्ययन किया। 10वीं में 84 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण किया। जिसके परिणाम स्वरूप उनकी चयन प्रयास विद्यालय के लिए हुआ।

ज्ञात हो किअपनी लगन व मेहनत के दम पर गंडई नगर के ग्रामीण क्षेत्र से पहला छात्र रहा, जिन्होंने नीट में सफलता प्राप्त की। फलस्वरूप उनका चयन एमबीबीएस में हुआ और लगातार 4 वर्षों की मेहनत कर अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया। यह जानकारी उनके बड़े भाई शिक्षक रिखीराम धुर्वे ने दी।
 


अन्य पोस्ट