राजनांदगांव

हाट बाजार से जेवर चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार
27-Sep-2022 2:39 PM
हाट बाजार से जेवर चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर।
वनांचल गोटाटोला के साप्ताहिक बाजार में दो युवकों ने एक जौहरी के 6 लाख रुपए के जेवर को पार कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के जेवर बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को बालोद जिले के दल्लीराजहरा निवासी प्रार्थी मनोहरलाल 59 वर्ष ग्राम गोटाटोला में साप्ताहिक बाजार के दौरान सोने-चांदी की दुकान लगाया था। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपियों ने उसकी दुकान से 31 नग सोने के मंगलसूत्र पैंडल, एक नग चोरी कर लिया। चोरी हुए जेवर की कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है। शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपियों की पता तलाश प्रारंभ की। इस दौरान दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले तो उन्होंने चोरी की घटना से इन्कार किया, पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने साप्ताहिक बाजार से सोने के जेवर चोरी करने की बात कबूल की। आरोपियों के नाम रोशन उसारे 30 वर्ष एवं दिवाकर सलामे 52 वर्ष ग्राम तालुंग बताए जाते हैं। आरोपियों के पास से चोरी हुए सोने के जेवर सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद कर ली गई है।


अन्य पोस्ट