राजनांदगांव

माह के प्रथम शनिवार को गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम का शुभारंभ 1 को
25-Sep-2022 2:42 PM
माह के प्रथम शनिवार को गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम का शुभारंभ 1 को

राजनांदगांव, 25 सितंबर। युवाओं को खेल के जरिये स्वस्थ्य रहने का गुर सीखाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने अगले माह एक अक्टूबर को ‘गुड मार्निंग राजनांदगांव’ कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह आयोजन हर महीने के प्रथम शनिवार को होगा। जिसमें   खेल के जरिये युवाओं को योग-प्राणायाम, बास्केटबॉल, हॉकी, कबड्डी, कराते, रोप स्कीपिंग, जू-जित्सु, टग ऑफ वार, वुशु, रोप पैराशूट, जिम बॉल, थेरा बैंड, मिलीट्री रोप, एडवांस फिजिकल एक्सरसाईज विथ बोसु बाल का आयोजन स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक किया जाएगा। आयोजन जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के साझा प्रयास से होगा। दिग्विजय स्टेडियम में खेलों के माध्यम से युवाओं को सेहत के प्रति जागरूक रहने और तंदुरूस्त रहने की जानकारी दी जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार ‘गुड मार्निंग राजनांदगांव’ का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के स्वस्थ शरीर-स्वस्थ मस्तिष्क को लेकर पहल शुरू की जा रही है।

उक्त आयोजन में शामिल होकर युवा वर्ग शरीर और मन को स्वस्थ रख सकते हैं। साथ ही परिवार के सदस्यों तथा संबंधितों को भी उक्त आयोजन में शामिल होकर स्वास्थ्य को दुरूस्त रखने की मुहिम छेड़ी गई है।
 


अन्य पोस्ट