राजनांदगांव
लोक गायिका खापर्डे को मेयर ने दी श्रद्धांजलि
24-Sep-2022 4:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 24 सितंबर। भरकापारा राजनांदगांव निवासी छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका लता खापर्डे के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने सुश्री लता खापर्डे को श्रद्धांजलि आर्पित करते कहा कि संस्कारधानी में रहने वाली लता खापर्डे छत्तीसगढ़ की जानी मानी लोक गायिका थी, उन्होंने छत्तीसगढी सांस्कृतिक संस्था चंदैनी गौंदा से अपनी कला की शुरूवात कर सुप्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर की नाटक संस्था न्यू थियेटर एवं अमीर खान की फिल्म पीपली लाईव में भी भूमिका निभाकर अपनी अलग छवि बनायी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


