राजनांदगांव

एसपी कुमार ने नक्सल क्षेत्र का किया भ्रमण
24-Sep-2022 3:44 PM
एसपी कुमार ने नक्सल क्षेत्र का किया भ्रमण

बच्चों को किया चॉकलेट-बिस्किट वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने गत् दिनों नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एसपी श्री कुमार मानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण केंवट के दल-बल के साथ मोटर साइकिल से 21 सितंबर को औंधी और मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम घोटिया कन्हार,   बागडोगरी, मेढा बुजुर्ग  दोरदे,  हुरवे, हुरेली, रेतेगांव, कलवर के ग्रामों में जाकर ग्राम पटेल, सरपंच, पंच, गायता, कोटवार, ग्रामीणों, बुजुर्गों, बच्चों एवं महिलाओ से मिलकर गांव के हालात और ग्रामीणों की वर्तमान स्थिति को जाना।

भ्रमण के दौरान बिजली, सडक़, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व वर्तमान समय के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बच्चों को चॉकलेट व बिस्किट का वितरण किया गया। एसपी को अपने बीच देखकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा। एस दौरान एसपी ने भी क्षेत्र के विकास के लिए ग्रामीणों से तालमेल बढ़ाकर समस्याओं का समाधान करने की बात कही।
 


अन्य पोस्ट