राजनांदगांव

अंडर-14 क्रिकेट टॉयल कल
24-Sep-2022 3:35 PM
अंडर-14 क्रिकेट टॉयल कल

राजनांदगांव, 24 सितंबर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कल 25 सितंबर को जिले की टीम (अंडर-14) के गठन के लिए दिग्विजय स्टेडियम राजनंादगांव में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया है। चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। अंडर-14 वर्ष 2022 के लिए कट आफ डेट 1 सितंबर 2008 रहेगी एवं । सिंतबर 2008 से 31 अगस्त 2010 तक के जन्मे खिलाड़ी ही अंडर-14 आयु वर्ग में हिस्सा ले सकते हैं।

उक्त चयन प्रक्रिया में वे ही खिलाड़ी भाग ले सकते, जिनका पूर्व में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जिन खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन नहीं है, वे आवश्यक  दस्तावेज, पिछले छ वर्षों की अंकसूची जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सभी की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 25 सितंबर पहले दिग्विजय स्टेडियम में सुबह 9.30 से 1 बजे व शाम 4 से 5 बजे के बीच उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। खिलाडय़िों का चयन एसोसिएशन द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं द्वारा किया जाएगी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगॉव के सचिव योगेश बागडी ने बताया कि उक्त  चयन प्रक्रिया से खिलाडिय़ों का चयन कर सघन प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट