राजनांदगांव

शादी का झांसा देकर बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
20-Sep-2022 3:50 PM
शादी का झांसा देकर बलात्कार,  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने शिकायत के बाद 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को प्रार्थी ने थाना में पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया कि ग्राम कमकासुर निवासी मुकेश बोगा द्वारा शादी का झांसा देकर अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2022 तक कई बार बलात्कार करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एसपी वाई. अक्षय कुमार के निर्देशन पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश  कुमार तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में खडग़ांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा आरोपी की पता तलाश के लिए टीम गठित कर आरोपी को अपराध कायमी के 48 घंटे के अंदर दबोचा गया। पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश बोगा द्वारा जुर्म कबूलने से 19 सितंबर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय फास्ट ट्रैक कोर्ट राजनंादगांव के न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया।

उक्त आरोपी की पतातलाश में  थाना प्रभारी खडग़ांव उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा, आरक्षक  संतोष ठाकुर, आरक्षक रवि साहू एवं आरक्षक राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


अन्य पोस्ट