राजनांदगांव

चिखली पुलिस की कार्रवाई
राजनांदगांव, 20 सितंबर। चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा लिखने व अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी चिखली प्रभारी उप निरीक्षक भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में मुखबीरों की सूचना पर चौकी चिखली स्टॉफ द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर दो अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्रवाई कर अवैध रूप से सट्टा लिखने वाला एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार मिलन चौक के पास स्टेशनपारा सोलहखोली के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी जरनैल सिंह राजपूत 59 वर्ष स्टेशनपारा के कब्जे से गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब कीमती 2400 रुपए को जब्त कर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया। वहीं मोतीपुर तालाब पार के पास से आरोपी नितिन धमगाये 35 वर्ष निवासी मोतीपुर के कब्जे से एक नग सट्टा-पट्टी, एक नग डाटपेन, नगदी रकम 530 रुपए को समक्ष गवाहन जब्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।