राजनांदगांव

आरपीएफ के स्थापना दिवस पर दौड़ और रक्तदान शिविर
20-Sep-2022 3:28 PM
आरपीएफ के स्थापना दिवस पर दौड़ और रक्तदान शिविर

नांदगांव के रेल्वे परिसर में वृक्षारोपण और विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
रेल्वे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की स्थापना दिवस पर मंगलवार को स्थानीय रेल्वे स्टेशन परिसर में आला अफसरों की मौजूदगी में विविध कार्यक्रम किए गए। हर साल 20 सितंबर को आरपीएफ का स्थापना दिवस मनाया जाता है। 20 सितंबर 1985 को आरपीएफ को आम्र्सफोर्स का दर्जा दिया गया था। प्रतिवर्ष रेल्वे सुरक्षा अधिकारियों द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर विविध आयोजन किए जाते हैं। इसी कड़ी में आज आरपीएफ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही एकता दौड़ और वृक्षारोपण भी किए गए। आरपीएफ के निरीक्षक प्रशांत तरलक ने बताया कि शिविर में 40 से 50 लोगों ने रक्तदान के लिए सहमति दी है। इसी के चलते आज शिविर का आयोजन किया गया। वहीं  स्थानीय रेल्वे के आला अफसरों के साथ स्थापना दिवस के अवसर पर अन्य कार्यक्रम किए गए। उन्होंने बताया कि आम्र्सफोर्स का दर्जा मिलने के बाद से आरपीएफ स्थापना दिवस मनाता है। इस दिन जन सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। रक्तदान शिविर में आरपीएफ की महिला आरक्षकों ने भी रक्तदान कर लोगों को जागरूक करने प्रयास किया।


अन्य पोस्ट