राजनांदगांव

9 पेटी अवैध शराब के साथ सपड़ाए दो तस्कर
20-Sep-2022 3:12 PM
9 पेटी अवैध शराब के साथ सपड़ाए दो तस्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
दो दिन पहले हाईवे में एक कार से पुलिस ने 9 पेटी अवैध शराब जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी राम अवतार धु्रव एवं चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर के मार्गदर्शन में 18 सितंबर को एक लाल रंग की स्वीफ्ट कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परिवहन करते मक्काटोला चौक की ओर आ रही है, सूचना पर वैधानिक कार्रवाई करते ग्राम मक्काटोला चौक के पास  पहुंचकर मडियान की ओर से आने वाली वाहनों की नाकाबंदी कर चेक किया गया।

चेकिंग के दौरान एक लाल रंग की स्वीफ्ट कार आते दिखा, जो नाकाबंदी को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर रोका गया। वाहन चलाने वाले चालक से नाम- पता पूछने पर अपना नाम भावेश पांडेय उर्फ लालू (34) पंडरी कपड़ा मार्केट मयूर क्लब पांडेय किराना स्टोर के पास वार्ड नं. 34 रायपुर  एवं बाजू में बैठे व्यक्ति अपना नाम अखिल तिवारी उर्फ  छोटू (21) भमराहा थाना पिपरिया जिला सिंधी मप्र  का रहने वाला बताया।
वाहन को चेक करने पर वाहन में शराब भरा हुआ मिला, कुल जुमला 108 बोतल अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त  किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट