राजनांदगांव
राजनांदगांव, 18 सितंबर। विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर नगर निगम के टांकाघर में शनिवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह सहित मधुकर वंजारी, विनय झा, गणेश पवार, अमीन हुड्डा, कामना सिंह यादव, संदीप तिवारी, प्रणय मेश्राम, संजीव कुमार मिश्रा समेत अन्य लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा दुनिया के पहला वास्तुकार इंजीनियर थे। उन्होंने उस समय सृष्टि का निर्माण किया था। उन्हीं की याद में प्रतिवर्ष 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। आज के दिन कारखानों एवं तकनीकी शाखा में मशीनों व उपकरणों की पूजा की जाती हैै। इस अवसर पर लोककर्म, जल, विद्युत व मोटर विभाग के कर्मचारियों ने विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की।


