राजनांदगांव

गाढ़ी कमाई से खरीदे 110 लोगों को पुलिस ने लौटाए 20 लाख के मोबाइल
17-Sep-2022 12:42 PM
गाढ़ी कमाई से खरीदे 110 लोगों को पुलिस ने लौटाए 20 लाख के मोबाइल

एसपी ठाकुर की अगुवाई में 7 राज्यों से ढूंढे गुम मोबाइल
राजनांदगांव, 17 सितंबर। राजनांदगांव पुलिस ने एक सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन करते   गुम मोबाइलों की तलाश के लिए एक विशेष मुहिम के जरिये लोगों को मोबाइल वापस दिलाया है। पुलिस ने लगभग 20 लाख रुपए की महंगी और मध्यम दाम के मोबाइल लोगों को वापस लौटाया। सायबर सेल के साथ पुलिस जवानों ने 7 राज्यों में दबिश देकर 110 लोगों को उनका मोबाइल सुपुर्द कर दिया है। मोबाईल धारकों में कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने गुम होने के बाद मोबाईल नहीं खरीद पाए। ऐसे वर्ग को पुलिस के हाथों दोबारा मोबाइल मिलना एक तरह से बड़ी सौगात का एहसास हुआ। गाढ़ी कमाई से खरीदे गए गुम होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए दोबारा मोबाइल मिलना एक  स्वप्न जैसा साबित हुआ।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने लगातार गुम मोबाइल के संबंध में एफआईआर के बाद मोबाइलों की खोजबीन के लिए अभियान छेड़ा। उन्होंने सायबर सेल की पूरी टीम को मोबाइल की तलाश में तैनात कर दिया। जिसके अपेक्षित नतीजे के रूप में मोबाइल वापस मिलना शुरू हुआ। इस तरह पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत  महाराष्ट्र, कलकत्ता, उड़ीसा, तेलंगाना समेत 7 राज्यों में मोबाइल को जब्त किया। सायबर सेल ने नेटवर्क के जरिये गुम मोबाइलों का लोकेशन ट्रेस किया।

इस तरह पुलिस ने मोबाइलों की बरामदगी शुरू की। पुलिस को इसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बड़े शहरों में पुलिस ने एक-एक कर मोबाइल को बरामद किया। पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने वाले मोबाइल धारकों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कई कदम उठाए। जिसमें अंजान व्यक्ति द्वारा मोबाइल का दुरूपयोग रोकने, चालू सिम को तत्काल बंद करने के अलावा अन्य मामलों में पुलिस ने सावधानी बरती। गुम मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के लिए पुलिस के हाथों वापस मिलना एक उपहार से कम नहीं था।

एक समारोह में एसपी श्री ठाकुर ने 110 मोबाइल धारकों को उनके हाथ में स्मार्ट मोबाइल लौटाए। एसपी के इस प्रयास की आम लोगों में प्रशंसा हो रही है। पुलिस विभाग के इस पहल ने आम लोगों में मोबाइल गुम होने के बाद वापसी मिलने की उम्मीद बंधी है। ऐसे कई और मोबाइल धारक हैं जो पुलिस से अपेक्षा लगाए हुए हैं। पुलिस अन्य गुम मोबाइलों की खोजबीन अब भी कर रही है।

मां के साथ बिताए पल की फोटो भरी मोबाइल मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं
पुलिस द्वारा गुम मोबाइल वापस लेने के लिए महाराष्ट्र के अमरावती शहर से पहुंचे एक व्यक्ति की आंखे इसलिए भर आई, क्योंकि अपनी मां के साथ मोबाइल धारक ने आखिरी पल की कुछ तस्वीरें गुम मोबाइल में कैद की थी। अमरावती के रहने वाले रमेशचंद्र लड्ढा विशेष रूप से उस मोबाइल को लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अपनी मोबाइल में अपनी मां के दुनिया से गुजर जाने से कुछ समय पहले यादगार तस्वीरें ली थी। राजनंादगांव पुलिस की तारीफ करते उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह पहुंचे थे, उस दौरान मोबाइल गुम होने की शिकायत पुलिस से की थी। राजनंादगांव पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के दौरान उत्कृष्ट व्यवहार किया और मोबाइल लौटाकर पुलिस ने अपनी साख से उसे प्रभावित किया
 


अन्य पोस्ट