राजनांदगांव
प्रतिनिधि मंडल ने उप संचालक से की मुलाकात
15-Sep-2022 4:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। जनपद पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने गत् दिनों नया रायपुर मंत्रालय विकास भवन में उप संचालक दिनेश चंद्राकर से मुलाकात कर जनपद के विकास संबंधी चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जनपद सदस्य योगेन्द्र दास वैष्णव, पूर्व सरपंच जनक साहू, प्रभादास वैष्णव, उपसरपंच कृृतलाल पटेल शामिल थे।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने राजनांदगांव रोजगार गारंटी योजना के तहत पशु शेड स्वीकृत नहीं करने, 15वें वित्त योजना राशि जारी नहीं करने तथा जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य निधि संबंधित चर्चा की। इस पर श्री चंद्राकर ने आश्वासन देते कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष 15 लाख, उपाध्यक्ष 10 लाख, सदस्य 7 लाख, जनपद अध्यक्ष 5 लाख, उपाध्यक्ष 3 लाख, सदस्य 2 लाख राशि सभी जिलों में पहुंच जाएगा। जिससे विकास काम में गति आएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


