राजनांदगांव

शराब-सट्टा, 4 पर कार्रवाई
14-Sep-2022 4:56 PM
शराब-सट्टा, 4 पर कार्रवाई

गंडई, 14 सितंबर। क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा समेत अन्य आपराधिक मामलों में केसीजी जिले के एसपी अंकिता शर्मा द्वारा निजात-2 अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गंडई पुलिस ने सट्टा  और शराब के मामले में कार्रवाई करते 4 लोगों पर कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार पंडरिया में सट्टा लिखने वाले समीर खान 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 3 को पकडक़र थाना लाया गया एवं धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्रवाई किया गया। वहीं आरोपी के कब्जे से 800 रुपए नगद व दो नग सट्टा-पट्टी एवं डाट पेन जब्त किया गया। वहीं आरोपी सलमान खान 28 वर्ष महामाई पारा गंडई एवं थानेश्वर सेन 24 साल निवासी लालपुर लिमो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया

वहीं रेस्ट हाउस गंडई के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते रामलाल बारले 45 साल के कब्जे से 13 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर आरोपी के विुरद्ध धारा 34(1) ब आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट