राजनांदगांव

स्वेच्छानुदान, नक्शा सुधार, पेंशन की समस्या को लेकर जन चौपाल में पहुंचा आवेदन
14-Sep-2022 4:02 PM
स्वेच्छानुदान, नक्शा सुधार, पेंशन की समस्या को लेकर जन चौपाल में पहुंचा आवेदन

कलेक्टर ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को जन चौपाल में नागरिकों से उनकी समस्याएं और शिकायतों व मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर  शीघ्र निराकरण करने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया। जन चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से नागरिकों ने प्रमाण पत्र, स्वेच्छानुदान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जमीन का पट्टा दिलाने, जमीन का नक्शा सुधार कराने, गरीबी रेखा कार्ड बनाने समेत अन्य समस्याओं को लेकर आवेदन किया। जन चौपाल में नागरिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर आवेदन प्रेषित किया है। आयोजित जन चौपाल में 31 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने किसानों को किसान किताब वितरण किया। इस दौरान मयंक श्रीवास्तव एवं मनोज श्रीवास्तव ने किसान कितबा मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

जिला कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में भर्रेगांव निवासी रामा चंदेल ने मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी तरह बसंतपुर वार्ड क्र. 44 के यशवंत कुमार साहू ने अपनी बीमारी का ईलाज कराने स्वेच्छानुदान अंतर्गत राशि स्वीकृत करने, भर्रेगांव की पीलाबाई साहू ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि स्वीकृत करने, शीतलापारा के किसान ने अपनी जमीन का पट्टा दिलाने, सहसपुर के ओमन रामपाल ने अपने जमीन का नक्शा सुधार करने, मोतीपुर वार्ड 8 के रहवासी दोनों पैर से दिव्यांग धरनीधर वैष्णव ने ट्राइसिकल प्रदाय करने, गहिराभेड़ी के मनहरण साहू ने गरीबी रेखा कार्ड बनाने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी तरह अन्य नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रेषित किया है। कलेक्टर ने सभी आवेदनों का उचित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर सभी अनुविभागों, तहसीलदार कार्यालय, विकासखंडों, जनपद पंचायत कार्यालय, मुख्य नगर पालिका कार्यालय में विकेन्द्रीकृत जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

जिससे आम जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तरपर भी निराकरण हो रहा है।
 


अन्य पोस्ट