राजनांदगांव

आज शाम आधे शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित
13-Sep-2022 3:12 PM
आज शाम आधे शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित

सुबह से नियमित मिलेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत नंदई चौक के पास मोहारा बस्ती में पेयजल सप्लाई हेतु इंटर कनेक्शन कार्य कराया जाना है। उक्त कार्य कराए जाने से इंदिरा नगर उच्च स्तरीय जलागार एवं टांकाघर की दोनों उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पाएगा। जिससे 13 सितंबर को शाम के समय इंदिरा नगर टंकी एवं टांका घर की दोनों टंकियों से पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि इंदिरा नगर टंकी  से इंदिरा नगर वार्ड, चौखडिय़ा पारा, नंदई, हीरामोती लाईन, गंज लाईन, उदयाचल,  पठानपारा, सतनामीपारा, सेठीनगर, दुर्गा चौक, दिग्विज कॉलेज रोड, ब्राम्हणपारा, दिवानपारा तथा टांकाघर टांकी से रायपुर नाका, जीई रोड, रामाधीन मार्ग, कामठी लाईन, गुडाखू लाईन, जूनीहटरी, जय स्तंभ रोड, कलारपारा, सिनेमा लाईन, गोल बाजार,  पुराना अस्पताल रोड, सदर लाईन आधा क्षेत्र, स्टेशनपारा वार्ड नं. 11 व 12, गंज लाईन, आरा मशीन रोड, स्टेट बैक कालोनी, पीएचई कार्यालय, टाका घर पुराना सिविल लाईन, बल्देवबाग, स्टेशन पारा, चिखली, नेहरू नगर, जमातपारा, आजाद चौक, रेल्वे स्टेशन रोड एवं टांका घर टंकी (क्षमता 15 लाख लीटर) से गौरीनगर, स्वीपर कालोनी, स्टेशनपारा मेें 13 सितंबर की शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। कल 14 सितंबर से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी।

उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते सहयोग करने की अपील की है।


अन्य पोस्ट