राजनांदगांव
एलबी नगर नवीन तहसील निर्माण के गठन के लिए अधिसूचना प्रकाशित शीघ्र होगा तहसील कार्यालय प्रारंभ
13-Sep-2022 2:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 13 सितंबर। लाल बहादुर नगर नवीन तहसील निर्माण के गठन के लिए राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित हो गई है। शीघ्र ही लाल बहादुर नगर में तहसील कार्यालय प्रारंभ हो जाएगा। लाल बहादुर नगर नवीन तहसील राजनांदगांव जिले के अंतर्गत होगा। इसके उत्तर में तहसील डोंगरगढ़, दक्षिण में तहसील छुरिया, पूर्व में तहसील डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, पश्चिम में महाराष्ट्र की सीमा से लगी हुई है। प्रस्तावित लाल बहादुर नगर नवीन तहसील में राजस्व निरीक्षक मंडल लाल बहादुर नगर के पटवारी हल्का नंबर 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41 एवं 42 कुल 29 ग्राम तथा राजस्व निरीक्षक मंडल चारभाठा के पटवारी हल्का नंबर 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50 एवं 51 के कुल 41 ग्राम शामिल हैं। नवीन तहसील के अंतर्गत कुल 19 पटवारी हल्के के 70 ग्राम नवीन तहसील लाल बहादुर नगर में शामिल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे