राजनांदगांव

राजनांदगांव, 11 सितंबर। छत्तीसगढ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय रायपुर के पत्र 8 सितंबर के परिपालन में छग नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 के तहत प्रत्यायोजित अधिकार अंतर्गत समय सीमा में कार्य के सुचारू संपादन हेतु शासन आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सेल का गठन किया है। आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि प्रत्यायोजित अधिकार अंतर्गत समय सीमा में कार्य के सुचारू संपादन हेतु शासन गाईड लाईन अनुसार नगर निगम में सेल का गठन किया गया है।।
जिसके तहत तृतीय लेयर में आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव, द्वितीय लेयर में भवन अधिकारी व कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके एवं प्रथम लेयर में सहायक अभियंता दीपक कुमार अग्रवाल कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्तानुसार गठित सेल प्रत्यायोजित अधिकार के विहित धाराओं तथा समय समय में जारी निर्देशों का नियमानुसार कड़ाई से पालन करते निकाय के अधिकारिता क्षेत्र के समस्त विकास अनुज्ञा, मार्ग संरचना एवं कार्यवाही पूर्ण करेंगे। उक्त सम्पूर्ण कार्यो के क्रियान्वयन हेतु भवन अधिकारी यूके रामटेके को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।