राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर से प्रारंभ साक्षरता सप्ताह अंतर्गत आयोजन जिले में किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत शिक्षा एवं साक्षरता को प्रेरित करने हेतु आयोजन किए जा रहे है । इन आयोजनों में शिक्षा के महत्व बताने वाले कार्यक्रम हो रहे हैं।
साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत गत् दिनों विद्याालयीन आयोजन के अंतर्गत ठा. प्यारेलाल सिंह स्कूल तुलसीपुर में चित्रकला व मेहंदी प्रतियोगिता एवं नारा लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला व मेहंदी में शिक्षा की महत्व को प्रतिपादित करने वाले नारा लेखन एवं साक्षरता के महत्व को बताया। कार्यक्रम में साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता, शिक्षक एवं कार्यालयीन स्टाफ सहित एसके भालाधरे, आरके कुशवाहा, एन. बघेल, श्रीमती सुमति बख्शी, के. निशा, शेख मोहसिना तरन्नुम, सरोज गोरे, मनीषा कोवर्ते, मनोज चौबे सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।