राजनांदगांव

शिक्षा के विकास से ही आएगा समाज में बदलाव व खुशहाली- छन्नी
11-Sep-2022 3:05 PM
शिक्षा के विकास से ही आएगा समाज में बदलाव व खुशहाली- छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़-चौकी, 11 सितंबर।  
क्षेत्रीय निषाद समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने नगर में विधायक निधि से निषाद समाज को छह लाख रुपए की राशि प्रदान की।  बुधवार को विधायक श्रीमती साहू ने निषाद समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आधारशिला रखी। इस दौरान विधायक ने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए एकता व भाईचारा के साथ-साथ शिक्षा के विकास पर ध्यान देने की सीख दी।

निषाद समाज के क्षेत्रीय सामाजिक भवन निर्माण का भूमिपूजन करते विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि समाज का सही मायने में विकास शिक्षा के प्रचार-प्रसार व शिक्षा के विकास से ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस समाज ने आगे बढऩे के लिए शिक्षा को हथियार बनाया है, वहां पर समाज में बदलाव व खुशहाली का वातावरण बना है, इसलिए आज के दौर में यह आवश्यक हो गया है कि हम अपने बेटे व बेयिों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं, इससे परिवार के साथ-साथ समाज व देश में खुशहाली आ पाएगी।

अध्यक्षता निषाद समाज के अध्यक्ष जगदीश निषाद ने की। विशेष अतिथि के रूप में निषाद समाज की जिलाम हिला विंग अध्यक्ष श्रीमती शैलेन्द्री शामिल हुई। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने भवन निर्माण के लिए आधारशिला रखी। समारोह में शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा, मनीष बंसोड़, कुमारीबाई निषाद, पंचवंतीन निषाद, रामकुमार निषाद, चतुर सिंह निषाद, रामलाल सेठिया, बिच्छुराम निषाद, छगन बंजारे, उमा निषाद, देवचंद पटेल, संजीव निषाद, मदन निषाद, सुखराम निषाद सहित बड़ी संख्या में निषाद समाज के सामाजिक बंधु एवं महिलाए शामिल हुई।
 


अन्य पोस्ट