राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ चौकी, 11 सितंबर। आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी व खुज्जी विधायक छन्नी साहू की अगुवाई में कोरचाटोला से चिल्हाटी तक पदयात्रा निकाली।
भारत जोड़ो यात्रा अभियान के तहत निकाली गई पदयात्रा में विधायक ने रास्ते में पडऩे वाले हर गांव में जनसंवाद का आयोजन कर भारत जोड़ो यात्रा अभियान के महत्व तथा छग सरकार की उपलब्धियों को जनसमुदाय के सामने रखा।
गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरचाटोला से चिल्हाटी तक पदयात्रा निकाली। पदयात्रा का शुभारंभ महाराष्ट्र सीमा पर स्थित ग्राम कोरचाटोला से हुआ। विधायक मंडावी ने पदयात्रा का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भगवान गौतम बुद्ध की पूजा-अर्चना कर किया। पदयात्रा में विधायक मंडावी ने कोरचाटोला से ग्राम खुर्सीटिकुल तक पदयात्रा की अगुवाई की। वहीं ग्राम ओटेबांधा से ग्राम चिल्हाटी तक पदयात्रा का नेतृत्व खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने किया।
पदयात्रा में कांग्रेसियों ने शहीद नेताओं के जयकारे लगाए। पदयात्रा में अनिल मानिकपुरी, बिरेन्द्र मसिया, चंदू साहू , मुकेश सिन्हा, मनीष बंसोड, अविनाश कोमरे, खोमेन्द्री गांवरे, नादिर खेतानी, रामेन्द्र गोआर्य, पन्नालाल मेश्राम, तौसिद अहमद, बिटटु रब्बानी, राजकुमार, तुरीत प्रसाद, पिन्टु तिवारी, लोकदीप बोरकर, बस्तर सलामे, प्रकाश गजभिये, बसंत मंडावी, जसवंत साहू, उदयप्रकाश यादव, राजू नशीने, चंद्रप्रकाश दखने, मुन्ना परिहार, कबीर फुलकौरे, बारसुराम कुमेटी, मोनू मेश्राम, खिलेश्वर निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में कोरचाटोला, खुर्सीटिकुल, पेदलकुही, ओटेबांधा, चिल्हाटी के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व पंच सरपंच उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित सभा का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व आभार ज्ञापन चन्द्रप्रकाश दखने ने किया।