राजनांदगांव
महादेव नगर में दवा खिलाने का अभियान शुरू
10-Sep-2022 3:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 10 सितंबर। गौरीनगर वार्ड के महादेव इलाके के आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा 5 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि से बचने दवा खिलाने का अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने बच्चों को दवा खिलाया। इस दौरान पार्षद समद खान, अभिमन्यु मिश्रा, नागेश बंजारे, मन्नू पंचतीलक, पंकज शेंडे, माया यादव, लिहिंता गजभिये, अनिता शेंडे की उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि हम सभी को यह समझना बेहद जरूरी है कि स्वास्थ्य ही इंसान की असली पंूजी है व खुद के साथ-साथ अपने बच्चों को स्वस्थ रखना भी एक जिम्मेदारी है। जिसके लिए जागरूक होना जरूरी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं चल रही है। जिसमें हर एक योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे